मिशन शक्ति - मात्र मिशन नहीं ये भारतीय संस्कार भी है - डॉ ओमप्रकाश सिंह

Patrika 2020-12-04

Views 11

मिशन शक्ति के तहत स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के सभागार में आज शुक्रवार को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर "राष्ट्रीय साक्षरता मिशन" (आईटी एजुकेशन) "RSMIT" और इनरव्हील क्लब गाज़ीपुर के तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ।
इस आयोजन में बच्चियों व महिलाओं को जागरूक करने लिए एक गोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, इस अवसर पर स्वामी सहजानंद महाविद्यालय परिवार और RSMIT की छात्राओं ने गोष्ठी में हिस्सा लिया और मिशन शक्ति के तहत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की सराहना करते हुए, महिलाओं और विशेष कर कॉलेज जाने वाली छात्राओं की समस्याओं को विषय मंच से रखा।
इस अवसर पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी और क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला ने अपने उद्बोधन में सरकार द्वारा जारी मिशन शक्ति के मुख्य बिंदुओं को उपस्थित लोगो को समझाते हुए मिशन शक्ति के माध्यम से नारी सुरक्षा के साथ नारी स्वावलंबन का उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
वही एसपी गाज़ीपुर डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने अपने उद्बोधन में गोष्ठी में आई सभी समुदायों की छात्राओं अर् महिलाओं को उनके अधिकारों व उनकी सुरक्षा, महिला अपराधों और महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक किया और बताया कि मिशन शक्ति के तहत डायल 112 के साथ जनपद के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है जिसके तहत महिलाएं निडर होकर अपनी शिकायत वहां दर्ज कर सकती है। उन्होंने योगी सरकार द्वारा जारी मिशन शक्ति को भारतीय परम्पराओं से जोड़ते हुए कहा कि नारी सम्मान और नारी सुरक्षा हमारे संस्कारो में निहित है।
इस अवसर पर RSMIT के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह और उपाध्यक्ष व कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती विनीता सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने मिशन शक्ति का आगाज़ किया है जो सराहनीय है, जिससे महिलाओं में जागरूकता आ रही है और इसी के तहत हम लोगो ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है कि इस मिशन शक्ति को और व्यापक स्वरूप मिले और ये समाज मे हर किसी का दायित्व है कि नारी सम्मान के साथ नारी को सुरक्षित माहौल प्रदान करें।
कार्यक्रम में स्वामी सहजानंद के प्राचार्य डॉ. अजय राय, डॉ. विलोक सिंह, इनरव्हील सचिव श्रीमती राजश्री सिंह, डॉ यू.सी. राय, संजय राय, वैभव सिंह, सुरेंद्र, आदि के साथ काफी संख्या छात्राएं व महिलाओ के साथ NCC के कैडेट भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद कुमार "अनंग" ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. यू सी राय ने किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS