महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ
#mahila Suraksha #Mission shakti #Suruwat
यूपी के हमीरपुर जिले में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें सम्मलित हुई नोडल अधिकारी प्रियंका निरंजन,व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने जन जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जन जागरूकता रैली एलईडी वैन जनपद की सभी तहसीलों,ब्लॉको व ग्राम पंचायतों में जाकर महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन से संबंधित विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगी इसके अतिरिक्त यह जागरूकता रैली, वैन महिलाओं के उत्थान हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं यथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान , चिकित्सा सुविधा संबंधी मातृ वंदना योजना ,जन आरोग्य योजना, पुलिस सहायता संबंधी जानकारी व अन्य योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करेंगी। मिशन शक्ति का यह अभियान 180 दिन तक चलेगा।