आगर के रावण बर्डी क्षेत्र में रहने वाले गजराज पिता अमीरचंद एक कार्यक्रम में शामिल होने मोटर साइकिल से कानड़ क्षेत्र के चकपचोरा गांव गए थे, जहां से लौटते समय किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे गजराज गंभीर घायल हो गया। जिसे राहगीर की सूचना पर 100 डायल की, सहायता से जिला अस्पताल लाया गया।