टी नटराजन ने एक बार फिर भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. साथ ही शुरूआती झटका भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को दिया है. टी नटराजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डार्सी शोर्ट का विकेट लिया है. कैच आउट करवाया. ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर बल्लेबाज डार्सी शोर्ट छक्का मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. पर कैच भी जबरदस्त अय्यर ने लिया. सीमा रेखा पर श्रेयस अय्यर ने हवा में उछलकर एक शानदार कैच लपका और डार्सी शोर्ट मात्र 9 रन बनाकर आउट हुए. बता दें, शुरूआती ओवरों में गेंदबाजों के पीटने के बाद कप्तान कोहली ने टी नटराजन को अटैक पर लगाया. और अपने पहले ही ओवर में इस गेंदबाज ने विकेट दिला दिया.
T Natarajan picked up the first Australian wicket to give India a much-needed breakthrough as D Arcy Short was out caught at deep midwicket. Australia will bat first at the Sydney Cricket Ground after Virat Kohli won the toss and opted to bowl. Shardul Thakur dimissed the dangerous Glenn Maxwell for 22 to leave Australia three down. After Matthew Wade brought up a half-century off 25 balls, he was run out by Virat Kohli off the same ball he was dropped.
#TNatarajan #ShreyasIyer #DarcyShort