One of the players who have enhanced their reputation during the recent tour of Australia is Hardik Pandya. The 26-year-old all-rounder has been a revelation in the middle-order this year as he scored consistently hit runs for India. On top of that, Hardik also took on the finisher’s role in India’s victory over Australia in the second T20 international.
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में मुश्किल लग रहे 195 रन के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल किया। आखिरी ओवर में भारत को 14 रन की जरूरत थी और हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर भारत को मैच जिताया। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर मानते हैं कि हार्दिक एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं.
#GautamGambhir #HardikPandya #MSDhoni