भारत बंद को लेकर डीएम व एसपी ने शहर किया निरीक्षण
#kishan bill #bharat band #Dm aur sp ne kiya #Sahar ka nirikshan
कानपुर देहात-किसान बिल को लेकर किसानों के भारत बंद आंदोलन का कानपुर देहात में कुछ खासा असर नहीं दिखा। जिले के रसूलाबाद क्षेत्र में कुछ दुकानें बन्द दिखीं, लेकिन कुछ ही समय में व्यापारियों ने दुकानें खोल दीं। वहीं मंगलपुर व झींझक क्षेत्र में व्यापारियों का किसानों को बंद का समर्थन नहीं दिखाई दिया। बाजार अन्य दिनों की तरह सामान्य रूप से खुले दिखाई दिए। यातायात भी सुचारू रूप से दिखा। वहीं जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान ने समूचे जनपद का निरीक्षण कर जायजा लिया। डेरापुर एसडीएम ने झींझक क्षेत्र का पैदल मार्च कर व्यापारियों से वार्ता भी की। कानपुर देहात में आज भारत बन्द को लेकर व्यापारियों पर खासा प्रभाव नहीं पड़ा। रसूलाबाद कस्बे में सुबह दुकानें बन्द दिखीं तो वहीं कुछ समय पश्चात व्यापारियों ने प्रतिष्ठान खोले। हालांकि व्यापारियों पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं था। प्रशासन की ओर से यह साफ निर्देश दिए गए थे कि जबरन किसी के प्रतिष्ठानों को बंद नहीं कराया जाएगा। वहीं किसान आंदोलन के पक्ष में कुछ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। वहीं प्रदर्शन की आशंका को लेकर प्रशासन द्वारा सपाइयों व कांग्रेसियों को नजरबंद किया गया ताकि वे लोग प्रदर्शन कर व्यवधान न उत्पन्न कर सकें। हालांकि किसानों के द्वारा भारत बंद को देखते हुए प्रशासन चौकन्ना रहा।