लखीमपुर खीरी। एंबुलेंस कर्मी की संवेदनहीनता के चलते जिला अस्पताल से शव ठेले पर ले जाने के मामले को मुख्यमंत्री कार्यालय ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी मांगे जाने के बाद सीएमएस ने सख्ती दिखाते हुए ईएमओ (इमरजेंसी मेडिकल ऑफीसर) और एंबुलेंस स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब किया है। जिला अस्पताल में बुधवार को सामने आई सिस्टम की बेहाल तस्वीर को शासन ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से सीएमएस को फोन कर इस संबंध में जानकारी ली गई। इसके बाद सीएमएस ने मंगलवार को ड्यूटी पर मौजूद ईएमओ डॉ. अखिलेश कुमार और एंबुलेंस स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब किया है। बता दें कि कांशीराम कॉलोनी निवासी नईमुन पत्नी नाजिर की मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। परिवार वाले 108 एंबुलेंस से नईमुन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजन के कहने पर ईएमओ डॉ. अखिलेश कुमार ने एंबुलेंस में ही महिला को देखकर मृत घोषित कर दिया, जिस पर एंबुलेंस स्टाफ शव इमरजेंसी के सामने जमीन पर रखकर चला गया। इससे परिवार वाले नईमुन का शव ठेले से घर ले जाने को मजबूर हो गए थे।