कानपुर में कवरेज करने गए टीवी चैनल के पत्रकार अश्वनी निगम पर दबंगो ने सिर पर रॉड से किया हमला। बीजेपी की राज्य मंत्री नीलमा कटियार ने पत्रकार पर हुए हमले की निंदा कहा पत्रकार पर हुए हमला करने वालो को बख्शा नही जाएगा।पहले भी पत्रकारो पर हुए हमले को लेकर योगी सरकार ने कार्यवाही की है।इस मामले पर भी कार्यवाही की जाएगी हम खुद घायल पत्रकार से मिलेंगे।कल कल्याणपुर में कबरेज के दौरान दबंगो ने किया था पत्रकार पर हमला।