इकदिल: थाना परिसर में शनिबार को आयोजित समाधान दिवस में दो प्रार्थनापत्र आए । जिसमें रामामन पत्नी कश्मीर सिंह निवासी मानिकपुर विशु ने मकान संबंधी प्रार्थना पत्र दिया। उक्त प्रार्थना पत्र मानिकपुर चौकी प्रभारी रामवीर सिंह को प्रार्थी की समस्या निस्तारण हेतु दिया गया। दूसरा प्रार्थना पत्र नीलम गुप्ता पत्नी राजू गुप्ता निवासी कबीरगंज इटावा द्वारा जमीन संबंधी विवाद के संबंध में दिया गया। ग्राम बिरारी में जमीन संबंधी विवाद को सुलझाने के लिए एसआई राजपाल यादव व बिरारी क्षेत्र लेखपाल राहुल चौबे को दिया गया। मौके पर थाना समाधान दिवस में मुख्य रूप से मदन गोपाल गुप्ता थानाध्यक्ष इकदिल, रजन सिंह कानूनगो, लेखपाल विद्यासागर, बसंत आदि लोग मौजूद रहे।