मेरठ। कृषि विधेयक वापसी को लेकर किसान संगठनों ने मेरठ, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, शामली आदि जिलों के टोल प्लाजा , टोल फ्री कराते हुए धरना दिया । शनिवार को उग्र प्रदर्शन करते हुए किसानों ने वेस्ट यूपी के सभी जिलों में बने टोल प्जाजा कब्जे में लेकर उनको फ्री कर दिया। किसानों के तेवर देखकर टोल कर्मचारी और सुरक्षा कर्मचारी वहां से भाग खडे़ हुए। मेरठ में भी सिवाया टोल प्लाजा पर किसानों ने कब्जा कर लिया। हालांकि तोलप्लाजो पर पुलिस का इंतजाम किया गया था भाकियू कार्यकर्ताओं ने मेरठ और आसपास के जिलों के टोल प्लाजा को फ्री करकर धरना शुरू का दिया। बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर मवीकलां में हंगामा कर टोल पर कब्जा जमा लिया है। सहारनपुर में चौ विनय कुमार, चौधरी चरण सिंह, अजय कम्बोज, अशोक कुमार, प्रदीप चौधरी आदि के नेतृत्व मेंकिसानो ने प्रदर्शन किया और विभिन्न टोल फ्री कराए । वहीं मुजफ्फरनगर में रोहना टोल प्लाजा पर पुलिस फोर्स के तैनाती के बीच टोल प्लाजा को किसानों ने कब्जे में ले लिया और वहां पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कही कही भाकियू के अलावा रालोद भी शामिल रही।