शाजापुर। देशभर के नेशनल हाईवे पर सोमवार से फास्ट टैग लागू कर दिया गया है ।जिले से गुजरे नेशनल हाईवे पर भी मक्सी में टोल प्लाजा है। फास्टैग अनिवार्य किए जाने को लेकर यहां पर भी कवायद होती देखी गई। दूसरी ओर नए नियम को लेकर वाहन चालकों में असंतोष है। जबकि कुछ वाहन चालक इसे नवाचार बता रहे हैं। जिले में स्थित टोल प्लाजा पर कई बार टोल राशि लेनदेन को लेकर विवाद भी सामने आ चुके हैं। जिले के लोगों का मानना है कि उन्हें यहां विशेष छूट दी जानी चाहिए।