भारतीय टीम के ओपन शिखर धवन सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव ही रहते हैं. फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर, कुछ भी हो , बाँए हाथ का ये बल्लेबाज़ फ़ैंस का मनोरंजन करता रहता है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपलोड की हुई शिखर धवन की एक फ़ोटो चर्चा का विषय बन गई है. इस फ़ोटो में धवन के साथ उनके साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर भी नज़र आ रहे हैं.
Shikhar Dhawan is known to be an active social media user be it Twitter, Instagram or Facebook, the opener keeps his fans entertained. He recently posted a picture on Instagram with teammates Deepak Chahar and Yuzvendra Chahal. The trio were in Australia for limited-overs leg of India's tour.
#ShikharDhawan #YuzvendraChahal #DeepakChahar