INDvsBAN: Yuzvendra Chahal pokes fun at Deepak Chahar for breaking his record| वनइंडिया हिंदी

Views 22

Indian bowler Yuzvendra Chahal on Monday congratulated pacer Deepak Chahar for his hat-trick in a very quirky manner.Chahar recorded the best bowling figures in a T20I match and he also became the first Indian to take a hat-trick in the shortest format of the game.Board of Control for Cricket in India shared a video on Twitter in which Chahar and Shreyas Iyer can be seen talking to the leg spinner on his talk-show Chahal TV.

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी-20 नागपुर में खेला गया। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से मात दी। इसी के साथ ही भारत ने सीरीज पर भी 2-1 से जीत ली। इस मैच में दीपक चाहर ने 7 रन देकर 6 विकेट झटके। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। वहीं, श्रेयस अय्यर ने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 62 रन की पारी खेली। अय्यर ने 33 गेंदों की अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके जड़े। अय्यर ने आफिफ हुसैन की गेंदबाजी पर लगातार तीन छक्के जड़े। इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद युजवेंद्र चहल ने दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर का 'चहल टीवी' पर मजेदार इंटरव्यू लिया।

#IndiavsBangladesh #3rdT20I #ChahalTV #DeepakChahar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS