उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मंगलवार तड़के शहर के बीचो बीच डाक घर चौराहे पर ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर हो गई। जोरदार भिड़ंत में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे में बोलेरो चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें नाजुक हालत में दो को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दिया है। हादसा मंगलवार सुबह 3 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। कोतवाली नगर थाना अन्तर्गत डाक घर चौराहे की ये घटना है। दरअस्ल हादसा उस समय हुआ कि जब जीएन रोड की ओर से एक बोलेरो गाड़ी डाक घर चौराहे की ओर आ रही थी कि उसी समय बस स्टेशन की ओर से तेजी से एक ट्रक भी आ गया। बोलेरो जैसे ही बीचो बीच चौराहे पर पहुंचा तब तक अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया। जोरदार टक्कर से बोलेरो उछल कर करीब 10 मीटर दूर तक गई, और ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।