Former Australia captain Ricky Ponting predicted Prithvi Shaw’s exact mode of dismissal seconds before the India opener was bowled for a second-ball duck after India opted to bat first in the historic first-ever day-night Test match against Australia in Adelaide on Thursday. Ponting who was in the commentary box for 7 cricket when play began with Starc taking the ball for Australia and Shaw taking guard for India, explained how the young India opener has a tendency to leave a gap between his bat and pad while playing in-coming deliveries.
चेतेश्वर पुजारा ने एडिलेड टेस्ट मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को कैच आउट करवाया. 43 रन बनाकर चेतेश्वर पुजारा आउट हुए. पर जो सबसे बड़ी बात उनकी इनिंग्स की रही वो ये कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को थकाया बहुत. 160 गेंदों का सामना करके चेतेश्वर पुजारा आउट हुए. और दिलचस्प बात ये है कि पुजारा ने 147 गेंद खेलने के बाद अपना पहला चौका लगाया. नाथन लायन की गेंद पर उन्होंने बैकफुट कवर ड्राइव खेलकर अपनी पहली बाउंड्री लगाई और उसकी अगली गेंद पर उन्होंने डीप स्क्वायरलेग पर चौका जमाया. हालांकि कुछ ही गेंदों के बाद पुजारा की पारी का अंत हो गया.पुजारा ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर कुल 191 गेंद खेल डाली.
#PrithviShaw #TeamIndia #INDvsAUS