Standup comedian Kunal Kamra and cartoonist Rachita Taneja are in the news these days. The reason is that he has been given permission to prosecute the contempt of court. Now, while hearing on this matter on Friday, the Supreme Court has also decided that a case of contempt will be heard against these people. In this regard, the Supreme Court has also issued notice to Kamra and Taneja.
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा और कार्टूनिस्ट रचिता तनेजा इन दिनों सुर्खियों में है. वजह है उनके खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मुकदमा चलाने की मंजूरी दी गई है. अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्णय लिया है कि इन लोगों के खिलाफ़ अवमानना के मुक़दमे की सुनवाई की जाएगी. इस बाबत सुप्रीम कोर्ट ने कामरा और तनेजा को नोटिस भी जारी किया है.
#KunalKamra #ContemptCase #oneindiahindi