शुरू से ही फंडिंग को लेकर सवालों के घेरे में चल रहे किसान आंदोलन से जुड़े एक संगठन पर अनियमित रूप से विदेश से फंड लेने का आरोप लगा है. भारतीय किसान यूनियन उग्रहन नाम के इस किसान संगठन पर आरोप है कि इसने आवश्यक प्रक्रिया पूरी किए विदेश से आए पैसे का इस्तेमाल किसान आंदोलन में किया. बैंक ने इस किसान संगठन को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द जरूरी रजिस्ट्रेशन पूरा करे.
One of the leading farmers' groups playing a big role in the protests has been accused of accepting foreign funds without proper clearances. The Bharatiya Kisan Union (Ugrahan) -- the largest and most dominant in Punjab with a huge follower base -- has been issued warning by a bank and told to get mandatory registration.
#FarmersProtest #ForeignFunding #OneindiaHindi