Enjoying his first bit of time off from the game in almost four months Indian opener Shikhar Dhawan is living his best life before he gets to the grind. The exuberant cricketer was last seen playing in the India vs Australia 2020 T20I series that India won by a 2-1 margin.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में अपने बल्ले से छाने वाले शिखर धवन एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वह अमिताभ बच्चन के मशहूर डायलॉग को कॉपी कर चर्चा में बने हुए हैं. धवन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने दोस्त के साथ अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म कालिया का एक मशहूर डायलॉग उन्हीं के अंदाज में बोलते नजर आ रहे हैं.
#ShikharDhawan #AmitabhBachchan #IndiaVsAustralia