As per a report in Cricbuzz, the Indian team will get at least a week's time to practice in Sri Lanka before the series kicks off with the first ODI on July 13. The idea of having a preparatory camp in Bengaluru ahead of the team's departure was also floated but considering the Covid-19 situation in India, the team management preferred to train the players in Sri Lanka.
Team India अगले महीने लिमिटिड ओवर सीरीज खेलने Sri Lanka Tour जाएगी. मुख्य कोच Ravi Shastri के England Tour पर व्यस्त होने की वजह से Sri Lanka में Rahul Dravid टीम इंडिया के लिए कोच की भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा लिमिटिड ओवर के दिग्गज ओपनर Shikhar Dhawan पहली बार टीम की कमान संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक Rahul Dravid का श्रीलंका दौरे पर Team India के साथ जाना तय है. इसके अलावा NCA के कुछ और मेंबर्स भी श्रीलंका दौरे पर कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे. अभी तक जो जानकारी सामने आई है उससे मुताबिक Sri Lanka में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए एक हफ्ते का समय मिलेगा.
#SriLanka #INDvsSL #ShikharDhawan