उज्जैन के जूना सोमवारिया क्षेत्र स्थित राजा बेकरी व चांदनी बेकरी पर खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही,कार्यवाही में टोस्ट बनाने की फैक्ट्री पर गंदगी पाई गई साथ ही 5 कुंटल सरकारी नमक भी बरामद किया गया। जिला खाद्य विभाग अधिकारियों ने बेकरी से नमक टोस्ट एवं अन्य सामग्रियों के सैंपल लिए और जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने नमक बरामद किया। अब बेकरी संचालकों से सरकारी नमक की खरीदी के बारे में पूछताछ की जा रही है। संभवतः सरकारी राशन की खरीद-फरोख्त का एक बड़ा मामला उजागर हो सकता है। मौके पर जिला खाद्य विभाग के जिला अधिकारी शैलेश कुमार गुप्ता बीएस देवलिया एवं बसंत दत्त शर्मा उपस्थित थे। साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी श्री राम बर्थडे बी उपस्थित रहे।