अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील के गांवों में घरौनी का ड्रोन द्वारा सर्वे कार्य जारी है।आबादी की भू स्वामित्व, घरौनी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सर्वे कार्य लगातार जारी है। तहसील क्षेत्र के चंदीपुर नगहरा रेवरी चेतरा पड़री गाँव में ड्रोन द्वारा हुआ सर्वे उप जिलाधिकारी केडी शर्मा और तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर राजस्व टीम का सर्वे अभियान जारी है ग्राम प्रधान चैतू राम और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण घरौनी सर्वे के समय मौजूद रहे। सर्वे कार्य में लगे राजस्व लेखपाल दिनेश कुमार मिश्रा एवं सौरभ पांडे ने बताया कि पुरानी आबादी की संपत्तियों के सत्यापन के बाद भू स्वामित्व के आधार पर मालिकाना हक मकान में रहने वाले मालिक को दिया जाएगा। आबादी की जमीनों को लेकर आए दिन ग्रामीणों में विवाद होता रहता है। आबादी की जमीनों का लेखा और सर्वे हो जाने से विवाद में कमी आएगी। आबादी की जमीन का चिन्हाअंकन के बाद चूने से निशान बनाया जाता है। उसके बाद ड्रोन कैमरे से तस्वीर खींची जाती है। ड्रोन के उड़ान भरने के बाद इसमें लगा कैमरा अपना काम शुरू कर देता है।