यूपी के सीतापुर में जैकेट खरीदने को लेकर दुकानदार व ग्राहक में कहा सुनी हो गई।दोनो के बीच बात इतनी बढ़ी की दोनों के बीच मार पीट शुरू हो गई।बताते हैं कि लेन देन के विवाद में दुकानदार ने ग्राहक को जोरदार धप्पड़ मार दिया। फिर क्या था कि ग्राहक ने भी एक जोरदार का धप्पड़ दुकानदार को जड़ दिया।इस पर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।मौके पर खड़े लोगो ने मारपीट की घटना में बीच बचाव करने की बजाए लड़ाई का वीडियो बनाते रहे।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने बीच बचाव करते हुए दोनों का सुलह समझौता करा दिया।मारपीट का यह मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के बिसवां तिराहे का है।