India vs Australia : Shubman Gill set to make Test debut in Melbourne Test| वनइंडिया हिंदी

Views 120

Shubman Gill had a hit in the nets ahead of India's second Test against Australia as the visitors landed in Melbourne aiming to level the series. "Nice and clean from @RealShubmanGill," wrote the Board of Control for Cricket in Indian (BCCI) in a tweet as they posted a video of Gill having a net three days out from the Boxing-Day Test starting December 26 at the Melbourne Cricket Ground. There have been calls for Gill's inclusion in the Indian XI particularly after Prithvi Shaw's failures in the first Test, which India lost by eight wickets even as they stumbled to their lowest-ever Test score of 36 for 9.

मेलबर्न टेस्ट को लेकर बड़ी खबर आई है. भारत की तरफ से एक खिलाड़ी का डेब्यू करना लगभग पक्का हो गया है. जी हाँ, और फेसबुक पर बीसीसीआई ने हिंट भी दे दिया है. माना जा रहा है कि मेलबर्न टेस्ट मैच में शुभमन गिल भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं. अब चाहे बतौर ओपनर खेले या फिर विराट कोहली की जगह, पर शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले हैं. ऐसा कहा जा रहा है. हालाँकि, खबर तभी पक्की मानी जाएगी जब तक बीसीसीआई की तरफ से ऑफिसियल बयान न आ जाए. पर नेट प्रैक्टिस में शुभमन गिल को काफी समय मिल रहा है. और लगातार अभ्यास भी कर रहे हैं. जबकि बाकी खिलाड़ियों को भी लगातार घंटों भर पसीना बहाते देखा गया है.

#ShubmanGill #Australia #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS