Virat Kohli, Pujara, Rahane, 5 batsman to score century in Boxing Day Test Match | वनइंडिया हिंदी

Views 210

Australia have won Tests played in 1991, 1999,2003, 2007, and 2011 while the Tests in 1985 and 2014 were drawn.2014's match Test saw Virat Kohli (169) and Ajinkya Rahane (147) showing resistance with a 262-run fourth-wicket partnership in reply to hosts posing 530. The team has played seven Boxing day Test so far, with the first being a draw. Australia have managed to win five of them while India will get some boost from the fact that their sole win at the venue came in their last tour in 2018. The Test was also memorable for cheteshwar Pujara who scored century in MCG Test.

26 दिसम्बर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया में लगभग हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आयोजन होता है. ऑस्ट्रेलिया के फैन्स के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच काफी स्पेशल होता है. क्योंकि क्रिसमस के अगले ही दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ये मुकाबला खेला जाता है. ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी अच्छा है. टीम कोशिश करती है कि बेहतर प्रदर्शन भी करें. भारत ने कुल आठ बार अब तक ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला है. और इस दौरान सिर्फ चार ही भारतीय बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने शतक लगाए हैं. ये कमाल सबसे पहली बार साल 1999 में सचिन तेंदुलकर ने किया था और उन्होंने 116 रन की पारी खेली थी. सचिन तेंदुलकर के बाद ये कमाल साल 2003 में वीरेंद्र सहवाग ने किया था और 195 रन की पारी खेली थी.

#ViratKohli #SachinTendulkar #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS