The final match of the ICC World Test Championship between India and New Zealand was played at The Aegis Bowl Stadium in Southampton, Team India were defeated by New Zealand by 8 wickets on the sixth day of the match and captured the title of World Test Championship, due to this crushing defeat. After Kohli had given many big and strong statements, Kohli said in the online press conference that will not follow the same path, some senior players will be given time.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साउथम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम में खेला गया, टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 8 विकेटों हरा दिया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा कर लिया, इस करारी हार के कोहली ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, एक ही ढर्रे पर नहीं चलेंगे, कुछ सीनियर खिलाड़ियों को समय दिया जाएगा और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके ही वे टीम में अपनी जगह बचा सकेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में ही कई बदलावों के देखे जानें की बात सामने आ रही है
#IndvsEng #TestSeries #TeamIndia