बार एसोसिएशन के महामंत्री ने लगाया एसडीएम व तहसीलदार अमेठी पर भ्रष्टाचार का आरोप

Bulletin 2020-12-25

Views 6

अमेठी से है जहां बार एसोसिएशन अमेठी द्वारा पिछले 28 नवम्बर से एसडीएम व तहसीलदार अमेठी के खिलाफ लगातार आंदोलनरत रहते हुए रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि बार संघ अमेठी के लगातार आंदोलनरत रहने से तहसील के सारे कार्य बाधित चल रहे हैं। संघ के मंत्री उपेंद्र शुक्ल ने तहसीलदार अमेठी पर आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलदार महोदय का कहना है कि जमीन के दाखिल खारिज करने में भी 5000 रूपए मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान तहसीलदार महोदय बीकापुर जनपद फैजाबाद से आए हैं, वहां का रेट बताकर यहां लेने की बात करते हैं। एसडीएम योगेन्द्र सिंह पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इन महोदय को भी हर काम में पैसा चाहिए जो सर्वथा गलत है। हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे। आपको बता दें कि अधिवक्ताओं की लगातार चल रही हड़ताल को देखते हुए बीते दिनों एडीएम वंदिता श्रीवास्तव भी तहसील आकर अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उनकी बात को सुना और शीघ्र ही उनके स्थानांतरण की बात कही लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS