India vs Australia : Ajinkya Rahane opens up on Virat Kohli run out incident| वनइंडिया हिंदी

Views 141

एडिलेड टेस्ट मैच में विराट कोहली शतक लगाने से चूक गए थे. पिंक बॉल टेस्ट मैच में कोहली अच्छे रिदम में चल रहे थे. 74 रन बना चुके थे. और भारत मजबूत स्थिति में था. लेकिन, इसके बाद कोहली रन आउट होते हैं. गलती अजिंक्य रहाने की रहती है. और कोहली रन आउट होते हैं. फिर 56 रन के भीतर टीम इंडिया अपने 7 विकेट गंवा देती है. बाकी दूसरी पारी में जो हुआ, उसके बारे में आप तो जानते ही हैं. महज 36 रनों के भीतर टीम इंडिया 9 विकेट गंवा देती है. और ये भारत का टेस्ट इतिहास में न्यूनतम स्कोर भी है. आठ विकेटों से भारत को करारी हार का सामना करना पड़ता है. पर कहीं न कहीं उस रन आउट की वजह से टीम इंडिया अपना लय गंवा चुकी थी. कोहली का रन आउट होना बड़ा फैक्टर था. वरना, पहली पारी में भारत का स्कोर 350 के पार जाता. उस रन आउट घटना को लेकर रहाने ने चुप्पी तोड़ी है.

Ajinkya Rahane revealed that he had apologised to Virat Kohli after his terrible mix-up with him resulted in the Indian captain’s run out in the first day-night Test in Adelaide. India were in a strong position at 188 for 3 when an unfortunate mix-up between Rahane and Kohli turned the match towards Australia. In the 77th over of India’s first innings, Rahane pushed a delivery from Nathan Lyon and took off for a single. The ball was hit straight to the mid-off fielder. Upon realising that there wasn’t a run in it halfway through, Rahane decided to send Kohli back but it was too late.

#ViratKohli #TeamIndia #Rahane

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS