झाँसी के मऊरानीपुर में शनिवार की रात मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ पूरा तहसील प्रसाशन रात के समय सड़को पर नजर आया। जहाँ तहसील प्रसाशन के साथ पहुचे अधिकारियों ने सड़क किनारे सो रहे गरीब असहाय लोगो को कम्बल व रैन बसेरा में भेजा। विओ- शनिवार की रात्रि मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार राहुल के साथ नगर पालिका अधिसाषी अधिकारी संतोष कुमार व कोतवाली प्रभारी शेलेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ सड़को पर नजर आये। जहाँ उन्होंने रात्रि के समय पूरे नगर में भ्रमण कर सड़क किनारे सर्दी में सो रहे गरीब असहाय लोगो को कम्बल वितरण कर उन्हें रैन बसेरा में रात गुजारने के लिए भेजा। साथ ही जरूरत मन्द लोगो को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि सर्दी के मौसम में कोई भी इन्सान सर्दी से परेशान न हो। और सड़क किनारे रात गुजारने को मजबूर न हो।