मुखबिर से सूचना पर परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के मालवा मिल क्षेत्र से लक्की नरवरे को स्कूटी पर नशे की प्रतिबंधित 1200 से अधिक अल्प्राजोलम की टेबलेट ले जाते हुए पकड़ा गया है। वही पकड़ा गया आरोपी लक्की नरवरे जो कि चनदंनगर थाना क्षेत्र का एक आदतन अपराधी है जिस पर चनदंनगर थाने में एनडीपीएस, आर्म्स, शराब के मामले दर्ज है वही आरोपी लक्की नरवरे नशे का आदि है है। संभवतः ये अल्प्राजोलम की टेबलेट खुद के नशे के लिए ही लेकर जा रहा था वही आरोपी लक्की नरवरे से परदेशीपुरा पुलिस आगे की पूछताछ कर पता लगा रही है कि आरोपीई लक्की नरवरे ये गोलियां कहाँ से लाता है और किन्हें बेचता है।