Sunil Gavaskar points out Mayank Agarwal technical glitch in Batting| Oneindia Sports

Views 172


Mayank Agarwal has not had the best of time in Australia. In the ongoing four-match Test series versus the Tim Paine-led hosts, the right-hander has scores of 17, 9, 0 and 5 in four innings from two Tests. With Rohit Sharma set to feature in the third and penultimate Test, there are chances that Mayank, or Hanuma Vihari, might get dropped from the playing XI. Ahead of the third Test at the SCG in the COVID-hit Sydney, former Indian opener Sunil Gavaskar opened up on Mayank's struggles in Australia.

मयंक अग्रवाल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. मयंक अग्रवाल ने बीते दो टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन किया है. इनस्विंग गेंदों पर मयंक अग्रवाल फ्लॉप साबित हो रहे हैं. जल्दी ही आउट हो जाते हैं. और पिछली चार पारियों में उनकी पोल भी खुल गयी है. अंदर आती गेंदों पर आउट होने वाले मयंक अग्रवाल को लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने एक ऑस्ट्रेलियन चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "उनका नया बल्लेबाजी स्टांस उन्हें बैकफुट पर बल्लेबाजी करने के कम विकल्प दे रहा है. ये कुछ ऐसा है जो आप ऑस्ट्रेलियन पिचों पर नहीं अपना सकते हैं. ये बस कभी - सभी लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के खिलाफ अंदर आती गेंद को कवर कर सकता है इसके अलावा कुछ नहीं कर सकता."


#INDvsAUS #SunilGavaskar #MayankAgarwal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS