शामली। स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में दस दिवसीय सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान प्रारंभ किया गया है। इसमें 20 टीमों को लगाया गया है। पहले दिन टीम ने क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत लिसाड़ व हसनपुर में अभियान चलाकर रोगियों को चिन्हित किया।राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार से दस दिवसीय सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत कांधला क्षेत्र में स्वास्थ्य कृषि विभाग के द्वारा टीबी के रोगियों की खोज कर चिन्हित कर उनका उपचार कराना है। इसके लिए 20 टीमों को लगाया गया है। रविवार को टीम ने क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत लिसाड़ व हसनपुर से में भी अभियान प्रारंभ हो गया है, दौरान टीम ने टीबी रोगियों की खोज की। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक डॉ तिलक सिंह ने बताया सीएमओ शामली के आदेश पर 20 टीमें कांधला ब्लॉक में गठित की गई हैं जो 10 दिन में क्षेत्र के गांव-गांव घूमकर टीबी के रोगियों खोज कर चिन्हित कर उनका उपचार कर आएगी। इस मौके पर ब्लॉक प्रबंधक डॉ तिलक सिंह सीनियर डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार टेक्निशियन रजनीश कुमार सहित महिला कर्मचारी मौजूद रही।