शामली के कांधला क्षेत्र में बीते रविवार को कस्बा एलम में पुलिस दबिश से हुई ग्रामीणों ओमबीर कश्यप की मौत के बाद मृतक के परिजनों से मिलने भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश गौड़ कश्यप, शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल पहुंचे। दोनों ने पीड़ित परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया। रविवार को कस्बा एलम में पुलिस दबिश के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण ओमवीर कश्यप की मौत हो गई थी। ग्रामीण की मौत के बाद कस्बे वासियों ने जमकर हंगामा किया था, मौके पर पहुंचे एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम पर भेजा था। मृतक के परिजनों को शोक संवेदना देने वालों का पीड़ित परिवार के घर पर तांता लगा हुआ है। सोमवार को भाजपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष रमेश गौड़ कश्यप पीड़ित परिवार के पास पहुंचे, इस दौरान उन्होंने मृतक ओमबीर कश्यप के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है। आपके साथ हुए इस जुल्म की सजा आरोपियों को जरूर दिलाई जाएगी।