Former India batsman VVS Laxman feels Rohit Sharma will replace out of form batsman Mayank Agarwal in the upcoming third Test against Australia in Sydney.Rohit, who joined his teammates on December 30 after completing his 14-day quarantine period, has already been named as the vice-captain for the remaining two Test matches against Australia and is expected to be slotted into the team.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से होना है। इससे पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को लगता है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में फॉर्म से बाहर चल रहे बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की जगह लेंगे। भारत के सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैचों के लिए पहले ही उप-कप्तान के रूप में नामित किया गया है।
#IndvsAus #RohitSharma #MayankAgarwal