Angry farmers are taking out tractor marches on Delhi's borders and Peripheral Expressway today, despite negotiations with the government regarding new agricultural laws that have not been resolved. In view of this, security has been increased on the borders of Delhi. Security has been increased in view of the tractor march of farmers in Burari. So let's show you those pictures of Burari. Where farmers are taking out tractor marches.
नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार के साथ बातचीत के बावजूद हल नहीं निकलने से नाराज किसान आज दिल्ली की सीमाओं और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बुराड़ी में किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तो चलिए आपको बुराड़ी की वो तस्वीरें दिखाते है. जहां किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे है.
#KisanTractorRally # #oneindiahindi