केरल में बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत होने के बाद तमाम राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद में भी बर्ड फ्लू की आशंका के चलते अंडों की बिक्री में अचानक गिरावट आ गई है. क्योंकि फ्लू के डर से अंडों की मांग कम हो गई है. इस वजह से पोल्ट्री फार्म से लेकर अंडा और चिकन बेचने वाले भी परेशान हैं. हांलाकि, पशुपालन विभाग के अनुसार मुरादाबाद में एक भी बर्ड फ्लू का केस नहीं मिला है. लेकिन दहशत की वजह से लोगों ने अंडे और चिकन खरीदना बंद कर दिए हैं. लॉकडाउन की वजह से भी पोल्ट्री फार्मर्स को भारी नुकसान हुआ था और अब दोबारा अंडे और चिकन बेचने वालों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.
#BirdFlu #avianinfluenza #Birdfluinhimachal#Birdflu