Defence Minister Rajnath Singh launched a portal on Friday for the online sale of expensive items, including washing machines, microwave ovens, refrigerators, air-conditioners, television sets, and laptops, through the CSD canteens.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएसडी कैंटीन के जरिये वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, फ्रिज, एयर कंडिशनर, टीवी और लैपटॉप समेत कीमती समानों की ऑनलाइन ब्रिकी के लिये आज एक पोर्टल लांच किया. सिंह ने ट्विटर पर लिखा पोर्टल से लगभग 45 लाख सीएसडी कैंटीन लाभार्थी घर बैठके एएफडी-1 सामान खरीद सकेंगे. एएफडी-1 श्रेणी में उपरोक्त सामानों के अलावा एयर प्यूरीफायर, होम थियेटर, मोबाइल फोन इत्यादि कीमती सामान आते हैं.देखें वीडियो
#RajnathSingh #CSDCanteen