बेटी के आशिक की हत्यारोपी 'बुलेट वाली प्रतिभा' ने पुलिस को छकाया, कोर्ट में किया सरेंडर

Bulletin 2021-01-08

Views 4

यूपी के सुलतानपुर में 'बुलेट वाली प्रतिभा' के नाम से चर्चित महिला ने आज सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उस पर बेटी के आशिक के कत्ल का इल्जाम है। कोतवाली नगर पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देती रही। लेकिन पुलिस को छकाते हुए प्रतिभा आज जब कोर्ट पहुंची तो पुलिस की जमकर किरकिरी हुई।उल्लेखनीय है कि, कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी मोहल्ले के निवासी हिमांशु सिंह का 3 दिसम्बर 2020 को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। उसके शव को बाराबंकी जिले के लोनी कटरा इलाके में फेंका गया था। वहां की पुलिस ने अज्ञात में उसका अंतिम संस्कार तक करा दिया था, बाद में कपड़े से परिजनों ने पहचान किया था। हिमांशु के परिजनों ने प्रतिभा उसकी बेटी सजल आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।बीते दिनों पुलिस ने प्रदीप मिश्र, सुपारी लेकर हत्या करने वाले मो. वाहिद व साजिशकर्ता गुफरान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। घटना की मुख्य आरोपी प्रतिभा उपाध्याय, और उसकी बेटी सजल फरार चल रही थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS