Cheteshwar Pujara hits a brilliant fifty, Pujara's patient and timely half-century off 174 deliveries his slowest in his Test career. Pujara ended up with 50 off 179 balls at a strike rate of 27.93, which is the lowest among India batsmen facing 150-plus balls since Sanjay Bangar's 40 off 171 against West Indies in Chennai in 2002.
तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही और कप्तान अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरे दिन वह 5 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन हनुमा विहारी के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा जब 4 रन के स्कोर पर वह रन आउट होकर वापस लौटे। पुजारा ने 174 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह टेस्ट इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे धीमा अर्धशतक रहा।
#IndvsAus #CheteshwarPujara #slowestfifty