Cheteshwar Pujara completes 6000 runs in Test cricket, he is the 11th Indian to achieve the feat in this format. Rishabh Pant has turned things around quickly in the first session by taking the attack to the opposition, especially against the likes of Nathan Lyon and Mitchell Starc. Australia are under a bit of pressure for the first time in this 407-run chase thanks to the third-wicket partnership between Pant and Cheteshwar Pujara.
चौथे दिन के खेल के बाद पांचवें दिन 32 ओवर में 2 विकेट खोकर 98 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को पांचवें दिन के पहले सत्र में कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में पहला झटका लगा जो सिर्फ 4 रन बना सके। चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6 हजार रन पूरे किए। उन्होंने 73वें ओवर में मिशेल स्टार्क की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर यह कीर्तिमान छुआ। पुजारा ने टेस्ट की अपनी 134वीं पारी में 6000 रन पूरे किए। उन्होंने 108वीं पारी में पांच हजार टेस्ट रन पूरे किए थे।
#IndvsAus #3rdTest #CheteshwarPujara