Bollywood actress Anushka Sharma will become a mother this month. She is going to give birth to her first child this month. Virat Kohli has left the tour of Australia due to Anushka's delivery date being close and has returned. Anushka is going to the doctor's clinic for routine checkup. Anushka Sharma is quite active on social media these days. Anushka recently uploaded Insta Story. In which she is seen eating Golgappa.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस महीने मां बन जाएंगी। वो इसी महीने अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। अनुष्का की डिलीवरी के डेट नजदीक होने के कारण विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के टूर को छोड़ दिया है और वापस लौट आए है। अनुष्का रूटीन चेकअप के लिए डॉक्टर के क्लीनिक जा रही है। अनुष्का शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। अनुष्का ने हाल ही में इंस्टा स्टोरी अपलोड की है। जिसमें वो गोलगप्पे की खाती हुई नजर आ रही है।
#Anushkasharma #Viratkohli #Anushkababy