Ind vs Eng, 1st Test Day 3: Rishabh Pant and Cheteshwar Pujara added 119 runs | Oneindia Sports

Views 148

विराट के बाद टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे भी बेस की गेंद पर सस्ते में आउट होकर वापस लौटे। महज 1 रन के स्कोर पर जो रूट ने एक शानदार कैच लेकर रहाणे को पवेलियन की राह दिखाई। रिषभ पंत ने महज 40 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े। चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारी खेली, लेकिन 73 रन के निजी स्कोर पर वे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से कैच आउट हो गए। उनको डोम बेस ने रोरी बर्न्स के हाथों कैच आउट कराया, लेकिन गेंद शॉर्ट लेग पर लगे खिलाड़ी के कंधे पर लगकर गई थी। पंत और पुजारा ने पांचवे विकेट के लिए 119 रन जोड़े।

Century partnership for 5th wicket between Pujara and Pant.2nd century stand between Pujara and Pant in Tests.Their previous century stand was of 148 vs AUS at Sydney in 4th innings.9th partnership of 100+ runs for 5th wicket at Chennai. One wouldn't imagine Pujara getting out in the manner that he did, but that's how Test cricket works. An entire clean knock can come to end based on one moment of lapse of concentration.

#IndvsEng #Puajra #Pant

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS