मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले दो अलग-अलग गांव के ग्रामीण हैं। पुलिस के मुताबिक, सुमावली थाना इलाके के पहावली गांव में 3 और बागचीनी इलाके के मानपुर गांव में 7 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। वहीं, 7 बीमार है, जिसमें से एक ही हालत गंभीर है। उसे ग्वालियर भेजा गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, इलाके में तनाव है। लोगों ने पुलिस की किसी प्रकार की मदद देने से इनकार कर दिया है और वहां से जाने को कह दिया है। लोगों की मौत के बाद जब पुलिस प्रशासन ने वहां शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस मनाई तो लोगों को गुस्सा और ज्यादा भड़क गया। उनका कहना था कि जब 2 दिन से लोग बीमार पड़ रहे थे, तब कोई मदद नहीं की गई। यहां तक कह दिया कि अपने अपने वाहन से मरीजों को अस्पताल तक ले चलो अब जब लोग की मौत हो गई तो प्रशासन एंबुलेंस लेकर आए।