Hanuma Vihari and R Ashwin battled through the pain and defied Australia for 42 overs as India showed tremendous resilience in saving the Sydney Test against Australia. Heading into the fourth and final Test in Brisbane, both teams are tied 1-1. However, Ajinkya Rahane's team have suffered some major injury blows which could jolt their prospects of winning in Brisbane.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने और सीरीज से बाहर होने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला गया, जो ड्रॉ रहा। ये ड्रॉ मैच भारत के लिए किसी जीत से कम नहीं था, क्योंकि भारत के पास प्लेइंग इलेवन में कई खिलाड़ी ऐसे थे जो सौ फीसदी फिट नहीं थे।
#RavindraJadeja #HanumaVihari #IndvsAus