सिडनी का टेस्ट ड्रॉ करने के बाद टीम इंडिया की अगली चुनौती ब्रिस्बेन की है. हालांकि ये राह काफी मुश्किल होने वाली है क्योंकि टीम इंडिया के काफी सारे खिलाड़ी चोटिल है जबकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भी जसप्रीत बुमराह भी चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले हैं. अब टीम इंडिया की गेंदबाजी अटैक कैसा होगा ये सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि टीम इंडिया के पास अनुभवी गेंदबाज नहीं है. नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज के साथ शार्दुर ठाकुर में किसको मौका मिलेगा ये देखना दिलचस्प होगा लेकिन उससे पहले हम आपको दोनों के अनुभव और आंकड़ो के बारे में बता देते हैं.