कृषि बिल को लेकर किसानों ने दी सरकार को कड़ी चेतावनी
#Krishi bill ko lekat #Kishano ne di #sarkar ko chetavni
बिजनौर।कृषि बिल को लेकर दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन के मद्दे नजर आज किसानों ने गन्ना समिति में किसानों की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक के दौरान किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड को लेकर किसानों से आवाहन किया कि किसान भारी संख्या में अपने ट्रैक्टरों से परेड ग्राउंड पहुंचे। साथ ही किसान इस बिल के विरोध में जनपद में भी अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन करें।