भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाला है और टीम इंडिया के पास इतिहास बदलने का अच्छा मौका होगा. टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करती है तो दूसरी बार यहां सीरीज को जीतेगी. जबकि अगर ड्रॉ पर ये मैच खत्म होता है तो भी टीम इंडिया के पास ब्रॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी रहने वाली है. ये संभव हुआ तो पहली बार ऑस्ट्रेलिया बैक टू बैक भारत ट्रॉफी को अपने नाम करेगा. हालांकि ये आसान नहीं होने वाला है क्योंकि भारत का रिकॉर्ड ब्रिस्बेन में खराब है.