The shocking state of health infrastructure in UP has once again come to the fore. This time in Moradabad district, where a stray dog was found relaxing on a bed of a government hospital located in Civil Lines. District health department has ordered a probe into the matter.
यूपी में मिर्जापुर के बाद अब मुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में कुत्तों ने गजब का आतंक मचा रखा है. यहां अवारा कुत्ते आकर मरीजों के बेड पर बैठ जाते हैं और फिर काफी मशक्कत के बाद इन्हें हटाना पड़ता है. यहां दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में बेड पर बैठे कुत्ते को देख मरीजों और उनके तीमारदारों में डर फैल गया. बाद में किसी तरह कुत्ते को वॉर्ड से बाहर निकाला गया. देखिए वीडियो
#Moradabad #Dog #Hospital