Odisha is set to become the first state to set up hospitals to treat only coronavirus patients. The Odisha government has said that it will be readying two hospitals with a combined capacity of 1,000 beds soon.
चीफ मिनिस्टर ऑफिस के अनुसार इस प्रोजेक्ट की फंडिंग ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन और महानंदी कोलफील्ड्स लिमिटेड करेंगे. अफसरों के मुताबिक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश के बाद ओडिशा ने कोविड 19 अस्पताल बनाने का फैसला लिया है.
#CoronavirusLockdown #coronavirus #Odisha #CoronaHospital