सीतापुरः कोरोना महामारी से निपटने के लिए कई माह से वैक्सीन आने की चर्चाएं हो रही थी। कोरोना महामारी से निपटने के लिए लखनऊ से 19810 कोरोना वैक्सीन पहुंच गई। जिला अस्पताल के मुख्य स्टोर में इन्हें रखवा दिया गया है। अब वैक्सीन को 19 सीएचसी पर भेजी जाएंगी। 16 जनवरी को पहले चरण में 1900 लोगों को टीका लगेगा। जिला अस्पताल के मुख्य स्टोर में 225 लीटर क्षमता के तीन रेफ्रिजरेटर पूरी तरह से तैयार है। जिले को 11 लाख सिरिंज मिल चुकी है। 19 सीएचसी पर 50 हजार सिरिंज पहुंचा दी गई है। 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत होगी। स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही 19 सीएचसी का चयन कर लिया था। प्रत्येक सीएचसी पर 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा।