अयोध्या सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्रबीकापुर में लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका।सीएचसीअधीक्षक ने सबसेपहले टीका लगवा कर किया टीकाकरणअभियान की शुरुआत।सर्वरडाउन होने से ऑनलाइन फीडिंग में हुई दिक्कतें,सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रथमचरण के वैक्सीन का टीकाकरण शुरू किया गया। लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते चलते पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीडिंग में दिक्कतें आई। जिसके चलते ऑफलाइन विवरण भी दर्ज किया गया। पहले दिन प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए सूची में 200 लोगों का नाम शामिल था। लेकिन शाम तक 103 लोगों को ही टीका लगाया गया। सीएचसी के अधीक्षक अब्दुल खतीब अंसारी द्वारा सबसे पहले कोविड का टीका लगवा कर अभियान की शुरुआत की गई। प्रथम चरण के लिए सूची में नाम शामिल होने के चलते सीएचसी बीकापुर के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोछा बाजार के स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा बाल पुष्टाहार विभाग की आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा भी सीएचसी में पहुंचकर कोविड का टीका लगवाया गया। टीकाकरण के बाद प्रमाण पत्र दिया गया।